मुझे तुमसे मिला है प्यार तूने इतना दिया दातार Mujhe Tumse Mila Hai Pyaar Tune Itna Diya Datar Lyrics

मुझे तुमसे मिला है प्यार





मुझे तुमसे मिला है प्यार तूने इतना दिया दातार
करूँ तेरा शुक्रिया
मैं तुमसे कहूं हर बार तूने इतना दिया दातार
करूँ तेरा शुक्रिया

ना भाग्य प्रबल मेरा ना कर्म किये अच्छे
तेरी सेवा कभी ना की ना भाव मेरे सच्चे
फिर भी ऐ दीनदयाल तूने मेरा रखा ख्याल
करूँ तेरा शुक्रिया

मैं राह का पत्थर था ठोकर ही खाता था
जिस महफ़िल में जाऊं अपमान ही पाता था
दिया चरणों में स्थान मुझे सबसे मिला सम्मान
करूँ तेरा शुक्रिया

आँखों के ये आंसू कभी रुक नहीं पाते थे
जिस दर पे भी जाऊं सब पीठ दिखाते थे
सोनू पे किया उपकार तूने खोले अपने द्वार
करूँ तेरा शुक्रिया,



श्रेणी : खाटू श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post