मुझे श्याम ले लो अपनी शरण
मुझे श्याम ले लो अपनी शरण,
चरणों में रखना मुझको जन्मो जन्म,
मुझे श्याम ले लो अपनी शरण
पूरी करो बाबा ईशा हमारी,
बीच भवर डोले नाइयाँ हमारी,
दूर करो मेरा ये सारे गम,
मुझे श्याम ले लो अपनी शरण
माँगा है जिस ने वो तुम ने दियां है,
बाबा ने माला माल उसको किया है,
आ ही गये तेरी चौकठ पे हम,
मुझे श्याम ले लो अपनी शरण
हार का बाबा तू है सहारा,
आ रहा शरण में दास तुम्हारा,
बाबा को रिजाये हर दम हम ले आनंद,
मुझे श्याम ले लो अपनी शरण
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।