मुझे श्याम का सहारा
कोई निर्धन अमीर है कोई,
सब मेरे कृष्ण के पुजारी है,
प्यार भक्तों पे एक जैसा है,
प्रभु की लीला कितनी न्यारी है।
सबके सहारे लाखों,
मुझे श्याम का सहारा,
जिसे श्याम का सहारा,
जीवन में वो ना हारा,
सबके सहारे लाखो,
मुझे श्याम का सहारा॥
श्याम के जैसा नहीं दानी है,
सबसे बिलकुल अलग कहानी है,
करूँ श्याम की मैं पूजा,
ऐसा ना कोई दूजा,
मैंने नहीं कहा है,
संसार कहता सारा,
सबके सहारे लाखो,
मुझे श्याम का सहारा॥
सबके सुनो कहाये थे,
श्याम से दान लेने आये थे,
लेने को दान भारी,
मोहन बने भिखारी,
दानी ने शीश देकर,
चमका लिया सितारा,
सबके सहारे लाखो,
मुझे श्याम का सहारा॥
सारे संसार ने ये देखा है,
पलटती पल में भाग्य रेखा है,
दुनिया का कर्ता-धर्ता,
सबके ही कष्ट हरता,
रखता है लाज सबकी,
सांवरिया सेठ प्यारा,
सबके सहारे लाखो,
मुझे श्याम का सहारा,
जिसे श्याम का सहारा,
जीवन में वो ना हारा,
सबके सहारे लाखो,
मुझे श्याम का सहारा.......
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।