meri ungli pakdlo na shyam baaho me apni jakd lo n shyam

मेरी ऊँगली पकड़लो न श्याम बाहो में अपनी जकड़ लो न श्याम





मेरी ऊँगली पकड़लो न श्याम बाहो में अपनी जकड़ लो न श्याम,
श्याम ओ बाबा श्याम मैं तेरा लाडला

मेरी ये नैया है तेरे सहारे.
पकड़े पतवार तू लगा दे किनारे,
आता रहु दर पे तेरे पूजा करू तेरी,
तेरे बिना एह मेरे श्याम क्या जिंदगी मेरी,
तेरी खाटू नगरी को मैं करू परनाम,
मेरी ऊँगली पकड़लो न श्याम बाहो में अपनी जकड़ लो न श्याम,

मुझको है भरोसा तू आएगा जरूर माफ़ करना बाबा जो हो मेरा कसूर,
तेरा भजन तुझको नमन करता रहु गा मैं रखु तुझे पलको तले मनाता रहुगा मैं,
तेरे प्रेमियों में हो बाबा मेरा नाम,
श्याम ओ बाबा श्याम मैं तेरा लाडला

बदनाम होगा बाबा जो हार गया मैं,
सब को पता है के तेरा लाडला हु मैं,
आंखे है नम मेरे ये गम किसको बताउ,
तू न सुने तो मेरे श्याम किसको सुनाऊ,
जीतू के लबो पे हो बस तेरा ही नाम,
मेरी ऊँगली पकड़लो न श्याम बाहो में अपनी जकड़ लो न श्याम,



श्रेणी : खाटू श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post