मेरी मइया ने कैसी सौगात दे दी लिरिक्स Meri Maiya Ne Kaesi Sogat De Di Lyrics Durga Bhajan Hindi
मेरी मइया ने कैसी सौगात दे दी,
जागरण के लिये सारी रात दे दी
कर लो जागरण मइया का –॥
रात का जो भी जागरण कराये,
भगवती माता घर उसके आये –॥
ओ लेके बजरंगी संग,
भैरों मस्त मलंग,
ओ माँ ने भक्तों को दर्शन की रात दे दी
जागरण के लिये सारी रात दे दी
कर लो जागरण मइया का – ॥
दुख हरणी ये दीन दयाला,
ये माँ काली ये मां ज्वाला,
मारे शुम्भ निशुम्भ,
मधु-कैदम-कुटुम्ब
ओ माँ ने कैसे-कैसे दुष्टों को मात दे दी
जागरण के लिये सारी रात दे दी
कर लो जागरण मइया का – ॥
श्रेणी : दुर्गा भजन
मेरी मइया ने कैसी सौगात दे दी लिरिक्स Meri Maiya Ne Kaisi Sogat De Di Lyrics Durga Bhajan Hindi
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।