मेरी किस्मत खुल गई रे
मेरी किस्मत खुल गई रे सँवारे तेरे दर पे आके,
तेरे दर पे आके सँवारे तेरे दर पे आके,
दीवानी हो गई रे सँवारे तुझसे नैन लगा के,
मेरी किस्मत खुल गई रे सँवारे तेरे दर पे आके,
जीवन पते कांटे बाबा चुन चुन के दूर हटाए,
आपने भगत की खातिर बाबा दौड़ा दौड़ा आये,
दिलदार संवारा मेरा मंद मंद मुस्काये,
श्याम के जैसा इस दुनिया में दूजा देव नहीं है,
श्याम से यारी करके देखो ऐसा यार नहीं है,
ये तो प्रीत बढ़ाये रे मेरा सांवरिया सरकार,
मेरी किस्मत खुल गई रे सँवारे तेरे दर पे आके,
रही अपने दिल की बाते सबको है बतलाये,
सबके दामन हर खुशियों से श्याम मेरा भर जाए,
मैं सब की मांगू खैर संवारा सब पर प्यार लुटाये,
मेरी किस्मत खुल गई रे सँवारे तेरे दर पे आके,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
जब से मिला तू सांवरे किस्मत बदल गयी | नॉनस्टॉप कृष्ण जी के भजन | कृष्ण जी भजन 2021 | Bhakti Songs
मेरी किस्मत खुल गई रे सँवारे तेरे दर पे आके, तेरे दर पे आके सँवारे तेरे दर पे आके, दीवानी हो गई रे सँवारे तुझसे नैन लगा के, मेरी किस्मत खुल गई रे सँवारे तेरे दर पे आके, meree kismat khul gaee re sanvaare tere dar pe aake, tere dar pe aake sanvaare tere dar pe aake, deevaanee ho gaee re sanvaare tujhase nain laga ke, meree kismat khul gaee re sanvaare tere dar pe aake,