मेरी दुनिया तुम ही हो लिरिक्स Meri Duniya Tum Hi Ho Lyrics Jain Bhajan

मेरी दुनिया तुम ही हो





मेरी दुनिया तुम ही हो,
दुनिया से क्या माँगू,
जब बिन बोले मिलता,
तो बोल के क्या माँगू।।

धन दौलत क्या माँगू,
मुस्कान ये दी तुमने,
हम जैसे बच्चो को,
पहचान है दी तुमने,
किस्मत को बनाते हो,
किस्मत से क्या माँगू,
मेरी दुनिया तुम ही हो.......


कोई मुझसे अगर पूछे,
जन्नत कैसी होगी,
दावे से कह दूंगा,
मांडोली जैसी होगी,
जीते जी स्वर्ग मिला,
तो मर कर क्या माँगू,
मेरी दुनिया तुम ही हो......


भक्ति की बदौलत ही,
दुनिया का प्यार मिला,
मुझे ये परिवार मिला,
ऐसा संसार मिला,
तेरी भक्ति करता रहूं,
कर जोड़ यही माँगू,
मेरी दुनिया तुम ही हो......



श्रेणी : जैन भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post