मेरे सतगुरु का साथ लिरिक्स Mere Satguru Sda Hai Mere Saath Lyrics

मेरे सतगुरु का साथ





सतगुरु मेरे सतगुरु मेरी जान है,
मेरी शोहरत मेरे साईं जी तुम से ही मेरी पहचान है,

मेरे सतगुरु का साथ भाई क्या बात क्या बात,
जिसको भी इक पल मिल जाये उसकी बन जाये हर बात,
मेरे सतगुरु का साथ भाई क्या बात क्या बात,

राम रमियाँ किशन कन्हियाँ ये है जग के पार लगियां,
ये छोड़े नही हाथ भाई क्या बात क्या बात,
जिसको भी एक पल मिल जाए उसकी बन जाए हर बात,
मेरे सतगुरु का साथ भाई क्या बात क्या बात,

सुख में दुःख में साथ है रहते छोड़ के साईं दूर न जाते,
चाहे जैसे हो हालत भाई क्या क्या बात,
जिसको भी एक पल मिल जाए उसकी बन जाए हर बात,
मेरे सतगुरु का साथ भाई क्या बात क्या बात,

स्वर्ग से सुंदर साईं की शिर्डी शिर्डी मंदिर में साईं विराजे,
रहे सब भक्तो के साथ भाई क्या बात क्या बात,
जिसको भी एक पल मिल जाए उसकी बन जाए हर बात,
मेरे सतगुरु का साथ भाई क्या बात क्या बात,



श्रेणी : साई भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post