मेरे हाथो में तुम्हारा ये निशान हो बाबा हिंदी लिरिक्स Mere Hatho Main Tumhara Ye Nishan Ho Baba Lyrics

मेरे हाथो में तुम्हारा ये निशान हो बाबा





तमना इतनी जिस दिन भी निकले हो प्राण ओ बाबा,
मेरे हाथो में तुम्हारा ये निशान हो बाबा,

खाटू वाले जिस दिन मैं दरबार में आया,
खाटू वाले जिस दिन ये निशान चढ़ाया,
हमने करदी जिंदगानी तेरे नाम ओ बाबा,
तमना इतनी जिस दिन...........

नाजरा देखा जिस दिन से तेरे दरबार का,
फीका लागे नजारा सारे संसार का,
प्यारा लागे हमें खाटू धाम ओ बाबा,
तमना इतनी जिस दिन.......

नशा भक्तो पे है श्याम तेरा इतना चढ़ जावे,
तेरे भगतो को इ श्याम ऐसी आद्दत पड़ जाए,
हमेशा निकले जुबा से जय श्री श्याम ओ बाबा,
तमना इतनी जिस दिन.......

हमेशा सिर पे तुम्हारा ये निशान लहराए,
और बनवारी एक दिन तू मेरे साथ आये,
बैठ नीले पे और मोर छड़ी को थाम हो बाबा
तमना इतनी जिस दिन............



श्रेणी : खाटु श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post