हारा मैं तो हारा तू हारे का सहारा
हारा मैं तो हारा तू हारे का सहारा,
अब तो खाटू वाले भरोसा है तुम्हारा,
बाबा मैं तो समज ना पाया कौन है अपना कौन है पराया,
दिल में चोट लगा कर जग ने मुझको सो सो आंसू रुलाया,
तू है तो दुबे ना किस्मत का सितारा,
हारा मैं तो हारा तू हारे का सहारा.......
उजड़ रही है बगियाँ हमारी सुक रही मन की फूल वरि,
तेरी दया का जो सावन भरसे हरी भरी हो जाए करयारी,
इस जीवन में तेरे हो प्रेम की धारा,
हारा मैं तो हारा तू हारे का सहारा,
मुझको बाबा गल्ले लगा लो अपनी शरण में श्याम वसा लो,
चोखानी की भूल भुला कर चरणों का दास बना लो,
तेरी सेवा में ही हो अपना गुजारा,
हारा मैं तो हारा तू हारे का सहारा,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।