मैनु मोरनी बनादे
मैनु मोरनी बनादे मोरछड़ी तू घुमादे पैरी घुंघरू पवा दे सँवारे,
मैं छम छम नचदी फिरा,
तेरे मंदिर दे आगे मेला संगता दा लगे मैं ते श्याम श्याम जपदी फिरा,
मैं छम छम नचदी फिरा,
टिका श्याम नाम वाला गानी श्याम दी,
मथे उते लिखदे दीवानी श्याम दी,
मेरे लखदातार तेरा हॉवे उपकार ते मैं दुनिया न दसदि फिरा,
मैं छम छम नचदी फिरा,
नच नच तनु मैं रिजावा प्यारेया तेरी मेहरबानी न भुलावा प्यारेया,
तेरी जींद तेरी जान तेथो जावा कुर्बान तनु वेख वेख हसदी फिरा,
मैं छम छम नचदी फिरा,
सुपना तू मेरा सच कर श्याम वे,
दिन रात जपदी मैं तेरा नाम वे,
लाके चूरमे दा थाल तेरे चरना दे नाल तेरे भगता न वंड दी फिरा,
मैं छम छम नचदी फिरा,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।