मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा लिरिक्स Maine Mohan Ko Bulaaya Hai Vo Aata Hoga Lyrics

मैंने मोहन को बुलाया है



आता होगा वो आता होगा,
सामने आओगे या आज भी परदा होगा,
आता होगा,
सामने आओगे,
या आज भी परदा होगा,
सामने आओगे या आज भी पर्दा होगा,
रोज़ अगर ऐसा ही होगा तो कैसा होगा,
सामने आओगे या आज भी परदा होगा,

मौत आती है तो आ जाए कोई गम ही नहीं,
(मुझे मौत पर भी यकीन है,
और तुझ पर भी एतबार है,
देखते हैं पहले कौन आता है,
दोनों का इन्तजार है ),
वो भी तो आएगा तो मेरा मसीहा होगा,
सामने आओगे या आज भी परदा होगा,

मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा,
सामने आओगे या आज भी परदा होगा,

हम गुहगारो ने सोचा ही नहीं था प्यारे,
अरे मैंने मोहन को बुलाया है,
मैने मोहन को बुलायाहै वो आता होगा,
तुम भी आना,
मेरे घर आज तमाशा होगा,
तुम भी आना,
समने आके आज भी पर्दा होगा,
रोज अगर ऐसा ही होगा तो कैसा होगा,



श्रेणी : कृष्ण भजन



वो आता होगा, मैंने मोहन को बुलाया है आता होगा !! पूनम दीदी !! मुरैना जोरा !! 24.10.2017

आता होगा वो आता होगा, सामने आओगे या आज भी परदा होगा, आता होगा, सामने आओगे, या आज भी परदा होगा, सामने आओगे या आज भी पर्दा होगा, रोज़ अगर ऐसा ही होगा तो कैसा होगा, aata hoga vo aata hoga, saamane aaoge ya aaj bhee parada hoga, aata hoga, saamane aaoge, ya aaj bhee parada hoga, saamane aaoge ya aaj bhee parda hoga, roz agar aisa hee hoga to kaisa hoga,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post