Lyrics - राम प्रभु आधार जगत के राम जीवनाधार

राम प्रभु आधार जगत के राम जीवनाधार





राम प्रभु आधार जगत के,
राम जीवनाधार ।
राम एक आदर्श हमारे,
वंदन करूँ हज़ार ॥

दो अक्षर की अमोघ शक्ति, महा मंत्र है मंगल नाम ।
श्री राम, श्री राम, श्री राम जय राम जय जय राम ॥

अजानुबाहू, वीर धनुधर ।
श्यामल कान्ति, शरीर सुन्दर ।
सुर नर पालक, असुर संघारक ।
भक्त जानो के हैं विश्राम ।
श्री राम, श्री राम, श्री राम जय राम जय जय राम ॥



श्रेणी : राम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post