राम का ऐसा दीवाना दूसरा देखा नहीं
राम का ऐसा दीवाना दूसरा देखा नहीं,
दूसरा देखा नहीं दूसरा देखा नहीं ,
कहता है सारा ज़माना दूसरा देखा नहीं,
खोज सीता जी की लाये सोने की लंका जलाये,
धीर रघुवर को बंधाये दूसरा कोई देखा नहीं,
राम के रंग में रंगे है राम सांसो में रमे है,
राम सीने में वसे है दूसरा देखा नहीं,
राम की सेवा में जीवन कर दिया जिस ने समपर्ण,
राम को अभिमान जिनपे दूसरा देखा नहीं,
राम जी का भक्त ऐसा ना हुआ न होगा कोई,
राम भी मोहित है जिसपे दूसरा देखा नहीं,
श्रेणी : राम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।