Lyrics - मना ले देख राम रट के लिरिक्स Mana Le Dekh Ram Rat Ke Lyrics

मना ले देख राम रट के लिरिक्स Mana Le Dekh Ram Rat Ke Lyrics Shri Hanuman Bhajan Lyrics Shri Mehandipur Balaj





मेरे बालाजी लेके न सोट्टो, और काटेगा तेरो दुःख मोटो,
मना ले देख राम रट के, बना दे तेरे काम हट के,
मना ले देख राम रट के, बना दे तेरे काम हट के,

एक दीवाना ना रे इसका, पागल दुनियाँ सारी,
जल्दी जाके लाइन में लग ले, भीड़ लगे स भारी,
जल्दी जाके लाइन में लग ले, भीड़ लगे स भारी,
उड़े भीड़ घणी पावेगी, तेरी धड़कन रे बढ़ जावेगी,
भीड़ में सांस अटके, मना ले देख राम रट के
बना दे तेरे काम हट के, मना ले देख राम रट के,

पहचान बताऊँ मेरे बाबा की, सिन्दूरी रवे तन में,
पहचान बताऊँ मेरे बाबा की, सिन्दूरी रवे तन में,
सीना फाड़ दिखाया था रे, राम बसे रे मन में,
सीना फाड़ दिखाया था रे, राम बसे रे मन में,
मैं तो जोगी रे उसके नाम का, भा गया नजारा धाम का,
बना दे तेरे काम हट के, मना ले देख राम रट के,
मना ले देख राम रट के, बना दे तेरे काम हट के


श्रेणी : हनुमान भजन





मना ले देख राम रट के लिरिक्स Mana Le Dekh Ram Rat Ke Lyrics Shri Hanuman Bhajan Lyrics Shri Mehandipur Balaji Bhajan Lyrics








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post