ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा
तुम्हारी रहमत की सदा है,
तुम्ही से रौशन मेरा जहाँ है,
तू ही सहारा, तुमसे गुजारा,
होते तुम्हारे ना कोई कमी है,
बाबा, बाबा।
तुम्हे भला हम कैसे भुला दें,
सुनी हैं तुमने सारी मुरादें,
तुम्ही हो दाता,
तुम्ही रहोगे,
तुम्हारे दर से, लौ लगी है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा,
जो बात अब तक बनी हुई है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा,
जो बात अब तक बनी हुई है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा.................।
मेरी हर ख्वाहिश प्रभु,
तुमने कहे बिन जान ली,
बारिशों के बीच,
आँखों की नमी पहचान ली,
बिसारा तुमने हर खता को,
दिया ठिकाना, भूलूं ना दर को,
झौली में डाली, खुशियाँ जहां की,
तुमसे लगी अब ये बंदगी है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा,
जो बात अब तक बनी हुई है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा,
जो बात अब तक बनी हुई है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा.................।
है तेरी रहमत प्रभु,
मुझको दिया जो आसरा,
मेरे मन का खाली गागर,
तूने खुशियों से भरा,
ये शान ओ शौकत तेरी बदौलत,
तुम्ही से पूरी सारी जरुरत,
तेरे चलाए, चलती हैं साँसे,
तूने संवारी ये जिंदगी है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा,
जो बात अब तक बनी हुई है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा,
जो बात अब तक बनी हुई है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा.................।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा | Life Story of Pramod Tripathi | By Aashirwad | New Shyam Bhajan 2021 | खाटु श्याम भजन
तुम्हारी रहमत की सदा है, तुम्ही से रौशन मेरा जहाँ है, तू ही सहारा, तुमसे गुजारा, होते तुम्हारे ना कोई कमी है, बाबा, बाबा, तुम्हे भला हम कैसे भुला दें, tumhaaree rahamat kee sada hai, tumhee se raushan mera jahaan hai, too hee sahaara, tumase gujaara, hote tumhaare na koee kamee hai, baaba, baaba, tumhe bhala ham kaise bhula den,