लांगुरिया मुझे माँ से मिला दे laanguriya mujhe maa se mila de बाला जी भजन | बजरंग बाबा भजन | हनुमान भजन लिरिक्स हिन्दी
लांगुरिया मुझे माँ से मिला दे,
माँ से मिला दे दर्शन करा दे,
लांगुरिया मुझे माँ से मिला दे,
कैला मैया मेरी है भोली भाली,
सारे जगत की है भोली भाली,
विनती मेरी भोली माँ को बता दे,
लांगुरिया मुझे माँ से मिला दे..
करोली में मैया ने डेरा लगाया,
भगतो ने माँ का सिंगासन सजाया,
हाज़िर हु मैं मेरी हजारी लगा दे,
लांगुरिया मुझे माँ से मिला दे...........
तेरे लिए कोई मुश्किल नही है,
जानता हु मैं कैला मैया यही है,
मेरा भी सोया मुकदर जगा दे,
लांगुरिया मुझे माँ से मिला दे
लांगुरिया तू है चंचल रंगीला,
मुझे भी दिखा दे माँ केला की रंगीला,
तू भी नाच लांगुर और सबको नचा दे,
लांगुरिया मुझे माँ से मिला दे,
श्री हनुमान करेंगे सभी कष्टों का अंत :
श्री शिव की बाद श्री हनुमान ही हैं जो शीघ्र प्रसन्न होकर भक्तों की पुकार सुनते हैं। श्री हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए किसी ख़ास तैयारियों की आवश्यकता नहीं होती बस जातक का हृदय साफ़ हो। श्री हनुमान जी की भक्ति के लाभ अपार हैं और जातक के सभी कष्टों का अंत कर देते हैं।शास्त्रों में श्री हनुमान जी की भक्ति को बहुत फलदायक बयाता गया है। जब आप हर तरफ से संकट में घिर जाते हैं जो हनुमान जी की शरण में ही आपको लाभ होगा।
श्री हनुमान कवच :
श्री हनुमान कवच का मूल मंत्र है "ॐ श्री हनुमंते नमः" श्री हनुमान कवच किसी मरते हुए व्यक्ति को भी जीवन दान दे सकता है। किसी भी कार्यसिद्धि के लिए यह कवच राम बाण है। रावण के साथ हुए युद्ध में स्वंय श्री राम ने इस कवच का जाप किया था। इस कवच को भगवान् श्री राम जी के द्वारा लिखा गया था। इस कवच के जाप से भूत प्रेत, पिश्चाच और शत्रुओं का नाश किया जा सकता है। यह श्री हनुमान जी का शक्तिग्रह कहा जाता है। काले जादू और बुरी नजर से मुक्ति मिलती है इस मन्त्र की जाप से। इस मंत्र की महिमा शब्दातीत है। इसे समस्त शोक को हरने वाला कहा गया है। सुख सम्पदा और सम्पन्नता की चाबी है यहाँ मंत्र।
श्रेणी : हनुमान भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।