खाटूवाले तेरी यारी रास लिरिक्स Khatuwale Tere Yaari Raas Aa Gai Lyrics

खाटूवाले तेरी यारी रास आ गई





खाटूवाले तेरी यारी रास आ गई,
निकल रही थी जान बाबा सांस आ गई,
मैं जब जब हारा मैंने तुझको पुकारा,
डूबा था बीच समंदर तूने लाया किनारा,
तेरी वजह से जीने का अब आस आ गई,
खाटूवाले तेरी यारी रास आ गई।

दुनिया ये मुझको बाबा कुछ ख़ास नहीं लगती,
तेरे सिवा कोई और आस नहीं लगती,
तू संग है तो रंग है वरना सब बेरंग है,
तेरे नाते चलदा मेरा ये दम है,
कृपा तेरी से हर ख़ुशी मेरे पास आ गई,
खाटूवाले तेरी यारी रास आ गई।

मैनु आदत पै गई तेरी मेरे सांवरे इस तरह,
मछली नू पाणी दी लोड है जिस तरह,
तू है धड़कन तू ही सांस तू ही मंज़िल तू ही राह,
चरणों में सदा बाबा देना तू पनाह,
रेहमत तेरी ये मोनू शर्मा के पास आ गई,
खाटूवाले तेरी यारी रास आ गई।



श्रेणी : खाटु श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post