khatu wale shyam ji kamaal ho gya banda tera baba maalamaal ho gya bhajan lyrics

खाटू जाने के लिए तैयार रहता है



खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया,
बंदा तेरा बाबा मालामाल हो गया,
हो खाटू वाले श्याम जी कमल हो गया,
बंदा तेरा बाबा मालामाल हो गया,
जब चढ़ गयी खुमारी तेरे नाम की,
तब परवाह नहीं संसार की,
कभी सुबह जपता कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की, माला जपे तेरे नाम की....

खाटू जाने के लिए तैयार रहता है,
दिन मे सौ सौ बार जय श्री श्याम कहता है,
प्रेमियों से सांवरे की बातें करता है,
खाटू जाने के लिए तैयार करता है,
किलोमीटर की गिनती वो करता नहीं,
तूफाँ आँधियों से बाबा वो डरता नहीं,
जिन्हे दीखता ही बस बाबा श्याम हो,
उन्हें परवाह नहीं किसी बात की,
कभी सुबह जपता कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की,
कभी सुबह जपता कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की माला जपे तेरे नाम की.....

बातें तोरण द्वार की दिन रात करता है,
हर बात की शुरुवात तेरे साथ करता है,
कहता बाबा श्याम मेरे साथ चलता है,
इत्र लगाकर बाबा वो इज़हार करता है,
श्याम बाबा के जैसा को दानी नहीं,
नाम लेने मे इनके कोई हानि नहीं,
जब नैय्या चलाये बाबा श्याम ही,
तब परवाह नहीं किसी बात की,
कभी सुबह जपता कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की,
कभी सुबह जपता कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की माला जपे तेरे नाम की.....

जब भी सर को तेरे दर पे मे झुकता हूँ,
सर पे तेरा हाथ दीनानाथ पता हूँ,
कोई बिन लालच के कोई काम ना करे,
झोली भरने बाबा शरेआम आता है,
झोली भरने मे बाबा श्याम देर ना करे,
देर होगी भले पर ये अंधेर ना करे,
माला मित्तल जपे तेरे नाम की,
इसे परवाह नहीं संसार की,
कभी सुबह जपता कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की,
कभी सुबह जपता कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की माला जपे तेरे नाम की......



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



Khatu Wale Shyam Ji Kamaal Ho Gaya - Kanhiya Mittal Most Popular Khatu Shyam Baba Bhajan || कमाल

खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया, बंदा तेरा बाबा मालामाल हो गया, हो खाटू वाले श्याम जी कमल हो गया, बंदा तेरा बाबा मालामाल हो गया, जब चढ़ गयी खुमारी तेरे नाम की, तब परवाह नहीं संसार की, khaatoo vaale shyaam jee kamaal ho gaya, banda tera baaba maalaamaal ho gaya, ho khaatoo vaale shyaam jee kamal ho gaya, banda tera baaba maalaamaal ho gaya, jab chadh gayee khumaaree tere naam kee, tab paravaah nahin sansaar kee,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

1 Comments

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post