हृदय कुँज से प्रार्थना: खाटू वाले श्याम बिहारी लिरिक्स Khatu Wale Shyam Bihari Kalikal Me Teri Mahima Nyari Lyrics

खाटू वाले श्याम बिहारी



खाटू वाले श्याम बिहारी,
कलिकाल में तेरी महिमा है न्यारी,
हारे हुओ का तुम हो सहारा,
कहलाये जग में प्रभु कष्टहारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी।

मैं भी सहरन में तुम्हारी पड़ा हूँ,
तारो ना तारो है मर्ज़ी तुम्हारी,
मेरे ह्रदय का अरमान है ये,

निगाहों में बस जाए सूरत तुम्हारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी।

आठों पहर में तुम्हे ही निहारु,
बातें करूँ तो कर बस तुम्हारी,
हमें प्रीत तुमसे भई श्याम प्यारे,
तुम्हे प्रेत्त भाई तो होगी हमारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी।

माया में लिपटे हुए जीव हम हैं,
दया की नज़र हमपे करना मुरारी,
जब भी जनम लूँ बनु दास तेरा,
सेवा में अपनी लगाना बिहारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी।

नंदू ह्रदय कुञ्ज से गूँज गूंजे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे प्यारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी।



श्रेणी : खाटु श्याम भजन ( प्रार्थना )



ह्रदय कुंज से प्रार्थना 🙏 खाटू वाले श्याम बिहारी | Khatu Wale Shyam Bihari | Kumar Manish Birjwasi

खाटू वाले श्याम बिहारी, कलिकाल में तेरी महिमा है न्यारी, हारे हुओ का तुम हो सहारा, कहलाये जग में प्रभु कष्टहारी, खाटू वाले श्याम बिहारी, मैं भी सहरन में तुम्हारी पड़ा हूँ, khaatoo vaale shyaam bihaaree, kalikaal mein teree mahima hai nyaaree, haare huo ka tum ho sahaara, kahalaaye jag mein prabhu kashtahaaree, khaatoo vaale shyaam bihaaree, main bhee saharan mein tumhaaree pada hoon,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post