खाटू वाले शीश के दानी मैं तो तेरी हुई दीवानी Khatu Vale Shesh Ke Dani Main To Teri Hui Deewani

खाटू वाले शीश के दानी





खाटू वाले शीश के दानी मैं तो तेरी हुई दीवानी,
श्याम सवारियां हमने अपनी तेरे नाम लिखी ज़िंदगानी,
खाटू वाले शीश के दानी मैं तो तेरी हुई दीवानी,

हारे का तू सदा सहारा मुझको तेरा सहरा है,
तेरे जैसा और न दूजा तू तो सबसे प्यारा है,
तुझसा भी नहीं लाशानि देख हुई सबको हैरानी,
श्याम सवारियां हमने अपनी तेरे नाम लिखी ज़िंदगानी,
खाटू वाले शीश के दानी मैं तो तेरी हुई दीवानी,

तीन बाण के धरी कहता तुझको सभी ज़माना है,
चक्र खा गए चक्र धरी बाण का देख निशाना है,
जिस पल बाण चला तूफानी तेरी शक्ति कृष्ण ने मानी
श्याम सवारियां हमने अपनी तेरे नाम लिखी ज़िंदगानी,
खाटू वाले शीश के दानी मैं तो तेरी हुई दीवानी,

शीश काट के दान में दियो तुझसे बड़ा ना दानी है,
दानवीर कहलाये जग में कहते ज्ञानी धानी है,
तेरी लीला जिसने जानी हुआ ख़ुशी से पानी पानी,
श्याम सवारियां हमने अपनी तेरे नाम लिखी ज़िंदगानी,
खाटू वाले शीश के दानी मैं तो तेरी हुई दीवानी,

तेरी सूरत पे ये बारी बार बार बलहारी है,
नीले वाले श्याम धानी की महिमा सबसे न्यारी है,
सबके मन की तूने जानी राजा अमर हो गई कहानी,
श्याम सवारियां हमने अपनी तेरे नाम लिखी ज़िंदगानी,
खाटू वाले शीश के दानी मैं तो तेरी हुई दीवानी,



श्रेणी : खाटू श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post