खाटू नगरी में उड़ रही धुल धुल मोहे प्यारी लगे
खाटू नगरी में उड़ रही धुल धुल मोहे प्यारी लगे,
उड़ उड़ धुल मेरे माथांन पे आवे,
मैंने तिलक लगाये भरपूर धुल मोहे प्यारी लगे,
उड़ उड़ धुल मोरे नैनं पे आवे,
दर्शन किये भरपूर,
धुल मोहे प्यारी लगे,
उड़ उड़ धुल मेरे हाथन पे आवे,
मैंने तालियाँ भजाई भरपूर
धुल मोहे प्यारी लगे,
उड़ उड़ धुल मोरे पैरां पे आवे,
मैं तो झूम झूम नाची भरपूर,
धुल मोहे प्यारी लगे,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।