खाटू में ग्यारस की रात जो आती है लिरिक्स Khatu Me Gyaras Ki Raat Lyrics

खाटू में ग्यारस की रात जो आती है भजन लिरिक्स Khatu Me Gyaras Ki Raat Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan





खाटू में ग्यारस की रात जो आती है,
कीर्तन की ताली से महफ़िल गूँज जाती है,
बाबा जब सजधज कर दरबार लगता है,
हर प्रेमी दीवाना बनकर झूम जाता है

खाटू की महिमा क्या मैं सुनाऊँ,
अपने ही दिल की बात बताऊँ,
बिन बोले बाबा सब सुन लेता,
प्रेमी के मन को पल में पढ़ लेता,
सावरिया से आँखें जब यूँ मिल जाती है,
कीर्तन की ताली से, महफ़िल गूँज जाती है।

जबसे मिला है तेरा सहारा,
हारे का साथी श्याम हमारा,
बिन तेरे नैया डगमग डोले,
आजा ना बाबा दिल मेरा बोले,
भक्तों के खातिर ये दौड़ा आता है,
हर प्रेमी दीवाना बनकर झूम जाता है,
कीर्तन की ताली से, महफ़िल गूँज जाती है।

जो कहने आये वो कह ना पाए,
बातें दिलों की दिल में रह जाए,
ऐसा लगे जैसे जन्नत मिली हो,
संजीव पे बाबा की किरपा बनी हो,
बरस पे हर प्रेमी जब घर को जाता है,
दो आँसू तेरे चरणों में छोड़ आता है,
खाटू में ग्यारस की रात जो आती है,



श्रेणी : खाटु श्याम भजन




खाटू में ग्यारस की रात जो आती है भजन लिरिक्स Khatu Me Gyaras Ki Raat Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Sanjeev Sharma








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post