खाटू की गलियां रहती सदा गुलज़ार है Khatu Ki Galiya Rehti Sda Guljaar Hai Bhajan Lyrics

खाटू की गलियां रहती सदा गुलज़ार है





खाटू की गलियां रहती सदा गुलज़ार है
इनमे लीले चढ़ घूमे लखदातार है
इन गलियों में बस्ता एक नया संसार है
हाँ संसार है ......
खाटू की गलियां .......

इन गलियों में श्याम बसेरा है जगह जगह पर कीर्तन
इक बार जो आता है तो संवर जाये है जीवन
सत्य है इसमें न कोई विचार है
हाँ विचार है ......
खाटू की गलियां .......

जब श्याम के प्रेमी मिलते और जय श्री श्याम हैं कहते
रोम रोम खिल जाता हैं दोनों के चेहरे खिलते
ये प्रेम ही मेरे बाबा को स्वीकार है
हाँ स्वीकार है......
खाटू की गलियां .......

कशी के भोले भी हैं है मथुरा वाला कन्हैया
सालासर के बजरंगी जो पार करें हर नैया
इसीलिए तो रहती सदा बहार है
हाँ बहार है.......
खाटू की गलियां .......

भारत की पावन भूमि है राजस्थान की माटी
भाईचारे का रिश्ता है यही की ये परिपाटी
बिछड़े हुए मिलते यहाँ परिवार हैं
हाँ परिवार हैं .......
खाटू की गलियां ........

श्याम कृपा उसे मिलती जो इन गलियों में आया
गोपाल कहे बड़भागी वो श्याम शरण है पाया
ये गलियां ही तो ले जाती हमें दरबार हैं
हाँ दरबार हैं ......
खाटू की गलियां ......



श्रेणी : खाटू श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post