कीजो केसरी के लाल
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम,
मेरी राम जी कह देना जय सियाराम,
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना जय सिया राम,
दीन हीन के सहारे महावीर तुम हो,
अपने भक्तो की जगाते तकदीर तुम हो,
हर दुखिया का हाथ तुम लेते हो थाम,
मेरे राम जी से कह देना जय सियाराम....
महाबली महायोधा महासंत तुम हो,
लाते सूखे हुए बागो में बसंत में तुम हो,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम,
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम...
पूरी सदा ही हमारी हर आस करना,
बाबा भक्तो को कभी ना निराश करना,
दोनों चरण तुम्हारे हैं ‘लख्खा’ के सुखदाम,
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम...
श्रेणी : हनुमान भजन
Keejo Keshri Ke Lal Mera Chota Sa Yeh Kaam
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम, मेरी राम जी कह देना जय सियाराम, मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम, अपने राम जी से कह देना जय सिया राम, keejo kesaree ke laal mera chhota sa yah kaam, meree raam jee kah dena jay siyaaraam, main raam sang japata tumhaara sada naam, apane raam jee se kah dena jay siya raam,