कन्हियाँ मेरी लाज रखना लिरिक्स Kanhiyan Meri Laaj Rakhna Ik Tu Hi Mera Jag Begaana Lyrics

कन्हियाँ मेरी लाज रखना





एक तू ही मेरा जग बेगाना कन्हियाँ मेरी लाज रखना,
मैंने सब कुछ तुमको ही माना,कन्हियाँ मेरी लाज रखना,

जीवन सफर में जब भी मैं हारु,
तब मैं कन्हियाँ तुम को पुकारू,
बन के साथी दौड़े चले आना,
कन्हियाँ मेरी लाज रखना.....

दिल रो रहा है लव मुश्कराये,
तू सब जनता है तुझे क्या बताये,
क्या हकीकत है क्या है फ़साना,
कन्हियाँ मेरी लाज रखना

मोह माया का लोब न देना मुझको झूठा रोग न देना,
मेरे एबो से मुझको बचाना,
कन्हियाँ मेरी लाज रखना,

झूठे भरोसे दुनिया दिलाये,
वक़्त पे कोई काम ना आये,
माधव रुक न जाना करके बहाना,
कन्हियाँ मेरी लाज रखना



श्रेणी : कृष्ण भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post