कब आएगा मेरा सांवरिया,कृष्ण भजन Kab Aayega Mera Sawariya Lyrics

कब आएगा मेरा सांवरिया





कब आएगा मेरा सांवरिया ,कब आएगा मेरा सांवरिया
जाने कब आएगा,मुझे अपना बनाएगा,
मेरे आँसु पूँछ कर मुझे गले लगाएगा

थक गए नैन मेरे ,रस्ता निहार के,
प्यासी प्यासी अँखियो में सपने बहार के,
जीवन बन जायेगा जब कान्हा आएगा
आंसू  मेरे पूँछ कर.....

तुझसे उम्मीद मुझे तेरा ही सहारा हे,
निर्बल गरीब हु में, कोई ना हमारा हे,
कब तक बहलाएगा,कब तक तरसायेगा
आंसू  मेरे पूँछ कर.....

बनो ना कठोर थोड़ी, दया से काम लो,
आकर के कन्हैया मेरे दामन को थाम लो
संजू गुण गायेगा, सेवक बन जायेगा
आंसू  मेरे पूँछ कर.....



श्रेणी : खाटू श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post