जो बोले जय जय कार बाबा सुनेगें पुकार Jo Bole Jay Jay Car Baba Sunegen Pukaar Lyrics

जो बोले जय जय कार बाबा सुनेगें पुकार





जो बोले जय जय कार  बाबा सुनेगें पुकार,
संकट कितना मोटा सोटे से देवे मार,
जो बोले जय जय कार  बाबा सुनेगें पुकार

दरबार निराला से पड़े भेरो से पाला रे,
वो सबने दर्शन देवे शामा की वाला से,
वो बाल पकड़ कर खींचे प्रीत राज सरकार,
जो बोले जय जयकार बाबा सुनेगें पुकार

देखो पीड़ घनी भारी कोई कोई मारे किलकारी,
ताले बेहड़ी में बंध गया मने ये संकट पड़े भारी,
मेरे बाबा शामे पड़ा श्री राम का दरबार,
जो बोले जय जय कार  बाबा सुनेगें पुकार

बाबा रूप तेरा प्यारा सब के मन को है बहा रहा,
जिसने प्रेम से धया वो थे बहुते पार उतराया,
बहेनो को भाई देवे तेरी शक्ति बड़ी अपार,
जो बोले जय जय कार बाबा सुनेगें पुकार

भक्त तेरा कमल निराला से तेरी जपता माला से,
राम बलाने में बैठी गुरु राज बाला से,
राजू भगण बढ़ावे बाबा करले ने शृंगार,
जो बोले जय जय कार बाबा सुनेगें पुकार



श्रेणी : हनुमान भजन










Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post