झूठी दुनिया का हु फिलहाल मै तेरा हो जाऊ लिरिक्स Jhuthi Duniya Ka Hu Fillhaal Mein Tera Ho Jauu Lyrics

झूठी दुनिया का हु फिलहाल मै तेरा हो जाऊ लिरिक्स Jhuthi Duniya Ka Hu Fillhaal Mein Tera Ho Jauu Lyrics





मेरी विनती सुनो सरकार,
मेरे बाबा लखदातार दास तेरा हो जाऊ,
झूठी दुनिया का हु फिलहाल,में तेरा हो जाऊ,
कुछ ऐसा कर कमाल मैं तेरा हो जाऊ,

दुनिया के झूठे नाते मैं छोड़ के आया हु,
अपना ले खाटू पा ले दुनिया का सताया है,
मेरी सुन ले दीं दयाल मैं तेरा हो जाऊ,
झूठी दुनिया का हु फिलहाल,में तेरा हो जाऊ,

अपने भगतो की सुनते लखदातार कहाते हो,
हारे हुयो को तुम ही  बाबा जीत दिलाते हो,
माँ एहलवती के लाल मैं तेरा हो जाऊ,
झूठी दुनिया का हु फिलहाल,में तेरा हो जाऊ,
कुछ ऐसा कर कमाल मैं तेरा हो जाऊ,

मेरी नैया डगमग डोले अब जल्दी आ जाओ,
पकड़ो मेरी कलहाइ आ कार पार लगा जाओ,
टोनी को लो संभाल मैं तेरा हो जाऊ
झूठी दुनिया का हु फिलहाल,मै तेरा हो जाऊ,



श्रेणी : खाटु श्याम भजन




झूठी दुनिया का हु फिलहाल मै तेरा हो जाऊ लिरिक्स Jhuthi Duniya Ka Hu Fillhaal Mein Tera Ho Jauu Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Sanjay Mittal Ji








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post