जय हो जय हो श्री साई नाथ Jay Ho Jay Ho Shri Sai Nath Ki Lyrics

जय हो जय हो श्री साई नाथ की





आओ मिल के उठाये पालकी,
जय जय हो श्री साई नाथ की,
भाई चारे को जोड़े पालकी,
जय जय हो श्री साई नाथ की,

देविया और देवता भी सारे देखते सभी पालकी के नजारे,
चाँद सूरज चमकते सितारे पालकी को सजाते है सारे,
इक मिसाल है संसार की,
जय जय हो श्री साई नाथ की,

श्रद्धा और सबुरी को जानो साई बाबा को तुम पहचानो,
इनके वचनो को दिल में समा के सब का मालिक इक मानो,
इनकी लीला है उपकार की,
जय जय हो श्री साई नाथ की,

आओ किस्मत के मारो तुम आओ,
बंद किस्मत को अपनी जगाओ,
बात राजन की तुम आजमाओ भरलो झोली और पुण्य कमाओ,
कष्ट सारे निवारे पालकी,
जय जय हो श्री साई नाथ की,



श्रेणी : साई भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post