जाटणी मेहंदीपुर चाली भजन लिरिक्स हिंदी Jatani Mehandipur Chali Lyrics

जाटणी मेहंदीपुर चाली भजन लिरिक्स हिंदी Jatani Mehandipur Chali Bhajan Lyrics Hindi Mehandipur Balaji Bhajan Lyrics





चूरमा देसी घी में बणा के, जयकारा बालाजी का ला के,
चूरमा देसी घी में बणा के, जयकारा बालाजी का ला के,
सारी दुनियाँ ने वा भूलगी, बाबा ने वा दिल में बसा के,
हाथ में ध्वजा वो ले बाबा की, वा तो लहराती चाली,
ढलके ना बाबा के रंग में, भर री स वा पूरी उमंग में,
जाटणी मेहंदीपुर चाली, जाटणी मेहंदीपुर चाली,
जाटणी मेहंदीपुर चाली, जाटणी मेहंदीपुर चाली,

राह में चलती सब ने ही तो वा जय बाबा की बोले,
खो गी ऐसी बाबा की भक्ति मैं वा तो डोले,
भूलगी सारे दुःख दर्दा ने, आगी चेहरे पर लाली,
रंग के ना बाबा के रंग में, भर रही स वा पूरी उमंग में,
जाटणी मेहंदीपुर चाली, जाटणी मेहंदीपुर चाली,
जाटणी मेहंदीपुर चाली, जाटणी मेहंदीपुर चाली,

रोम रोम में उसने तो बाबा का रूप बसाया,
ठाट बाट पुरे उसपे होगी बाबा की छाँया,
रोम रोम में उसने तो बाबा का रूप बसाया,
ठाट बाट पुरे उसपे होगी बाबा की छाँया,
बाबा के चरणों में जगह बना के, सारी चिंता ही मिटा ली,

जाटणी मेहंदीपुर चाली, जाटणी मेहंदीपुर चाली,
जाटणी मेहंदीपुर चाली, जाटणी मेहंदीपुर चाली,
रंग के ना बाबा के रंग में, भर रही स वा पूरी उमंग में,
जाटणी मेहंदीपुर चाली, जाटणी मेहंदीपुर चाली,
जाटणी मेहंदीपुर चाली, जाटणी मेहंदीपुर चाली,

हो बाबा की मस्ती में, बा यात्रा करगी पूरी,
भोग लगा बाबा का वा तो, घणीए राजी हो री,
हो बाबा की मस्ती में, बा यात्रा करगी पूरी,
भोग लगा बाबा का वा तो, घणीए राजी हो री,
कहे करिश्मा उसने दर की धूळ वा माथे पे ला ली,
रंग के ना बाबा के रंग में, भर रही स वा पूरी उमंग में,
जाटणी मेहंदीपुर चाली, जाटणी मेहंदीपुर चाली,
जाटणी मेहंदीपुर चाली, जाटणी मेहंदीपुर चाली,
चूरमा देसी घी में बणा के, जयकारा बालाजी का ला के,
सारी दुनियाँ ने वा भूलगी, बाबा ने वा दिल में बसा के,
हाथ में ध्वजा वो ले बाबा की, वा तो लहराती चाली,
ढलके ना बाबा के रंग में, भर री स वा पूरी उमंग में,
जाटणी मेहंदीपुर चाली, जाटणी मेहंदीपुर चाली,
जाटणी मेहंदीपुर चाली, जाटणी मेहंदीपुर चाली,


श्रेणी : हनुमान भजन





जाटणी मेहंदीपुर चाली भजन लिरिक्स हिंदी Jatani Mehandipur Chali Bhajan Lyrics Hindi Mehandipur Balaji Bhajan Lyrics Hindi








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post