जन्मोत्सव का मस्ती भरा गीत
जन्म दिन श्याम का आया,
नगर में आनंद छाया,
बधाई दे दो, मेरे श्याम को।
नए बागे से सांवरिये को,
आज सजायेंगे,
पालने में श्याम लला को,
आज झुलाएंगे,
माखन मिश्री मावे का हम,
केक मंगवाएंगे,
लाडू पेड़ा खीर चूरमा का,
भोग लगाएंगे,
जनम दिन श्याम का आया,
नगर में आनंद छाया,
बधाई दे दो, मेरे श्याम को।
झूम के नाचों गाओ भक्तों,
मौका आया है,
जग का तारणहारी,
आज धरती पर आया है,
श्याम नाम की धुन में,
सारा जग हर्षाया है,
कर तैयारी सांवरिये ने,
खाटू में बुलाया है,
जनम दिन श्याम का आया,
नगर में आनंद छाया,
बधाई दे दो, मेरे श्याम को।
श्याम धणी तेरे दर्शन खातिर,
रहते हैं तैयार,
तेरे जन्म दिवस का बाबा,
करते इन्तजार,
दूर दूर से आते प्रेमी,
लेकर के उपहार,
कब आएगा रसिक साँवरा,
लीले पे असवार,
जनम दिन श्याम का आया,
नगर में आनंद छाया,
बधाई दे दो, मेरे श्याम को।
नए बागे से सांवरिये को,
आज सजायेंगे,
पालने में श्याम लला को,
आज झुलाएंगे,
माखन मिश्री मावे का हम,
केक मंगवाएंगे,
लाडू पेड़ा खीर चूरमा का,
भोग लगाएंगे,
जनम दिन श्याम का आया,
नगर में आनंद छाया,
बधाई दे दो, मेरे श्याम को।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
जन्मोत्सव का मस्ती भरा गीत - जन्मदिन श्याम का आया | Janmdin Shyam Ka Aya | Gouri Agarwal
जन्म दिन श्याम का आया, नगर में आनंद छाया, बधाई दे दो, मेरे श्याम को, नए बागे से सांवरिये को, आज सजायेंगे, पालने में श्याम लला को, आज झुलाएंगे, माखन मिश्री मावे का हम, janm din shyaam ka aaya, nagar mein aanand chhaaya, badhaee de do, mere shyaam ko, nae baage se saanvariye ko, aaj sajaayenge, paalane mein shyaam lala ko, aaj jhulaenge, maakhan mishree maave ka ham,