जय हो जय हो तेरी जय हो खाटू वाले तेरी जय हो
जय हो जय हो तेरी जय हो खाटू वाले तेरी जय हो,
ओ सारे बोलो प्रेम से बोलो खाटू वाले तेरी जय हो,
तेरी दया का जहा में हिसाब नहीं,
तेरा जहा में कोई भी जवाब नहीं,
जिसके संग तू उसे कैसा भेह हो खाटू वाले तेरी जय हो,
जय हो जय हो तेरी जय हो खाटू वाले तेरी जय हो,
मुझको मिला है मुकदर से ही साथ ये,
मुझको भरोसा है छोड़ो गए न हाथ ये,
ओ चाहे भयंकर मेरा समय हो,
खाटू वाले तेरी जय हो,
जय हो जय हो तेरी जय हो खाटू वाले तेरी जय हो,
जय कारा जिस ने लगाया जिया शान से,
सब कुछ मिला है मुझे मेरे श्याम से,
श्याम कहे मुझे कभी न भय हो खाटू वाले तेरी जय हो,
जय हो जय हो तेरी जय हो खाटू वाले तेरी जय हो,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।