जब भी पड़ी कोई दरकार
जब भी पड़ी कोई दरकार नीले चढ़ आयो सरकार,
झूठी दुनिया सारी स्वार्थ की सहेली से,
म्हणे राखे महारा श्याम हथेली पे,
कामना से माहरी पिछान है सांवरो,
बिन मंगाया ही सो क्यों दे जावे सांवरो,
प्रेमियों के दिल की सजाने सांवरो,
महारे श्याम राज में प्रेम की पदवी पहली छे,
म्हणे राखे महारा श्याम हथेली पे,
मिली विरासत मने बाबा के नाम की टाबर ने मैं सुनावा,
लोरी भी श्याम की,
पीडियां दर पीडियां जपे गी श्याम ही,
माहरे खान दान की नीव सांवरियो मेहली छे,
म्हणे राखे महरो श्याम हथेली पे,
दुनिया के माया क्या महारे काम की,
पूर्वज जोड़ गया है माहरे कुंजी श्याम की,
ज़िंदगी बितावा मजे में शान की,
खाटू नगरी गोलू बाबुल की हवेली छे,
म्हणे राखे महारा श्याम हथेली पे,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।