हम लाल है तुम्हारे, हम बाल है तुम्हारे लिरिक्स Hum Laal Hai Tumhare Hum Baal Hai Tumhare Lyrics Durga Bhajan Hindi
हम लाल है तुम्हारे,
हम बाल है तुम्हारे,
हमपे दया करो,
हमपे दया करो,
हम लाल है तुम्हारे,
हम बाल है तुम्हारे,
हमपे दया करो,
हमपे दया करो....
हम आप है मैया,
करो ममता की छैया,
हमपे कृपा करो,
हमपे कृपा करो,
माँ तुम्हे हमने याद किया है,
माँ तुम्हे हमने याद किया है,
हम लाल है तुम्हारे,
हम बाल है तुम्हारे,
हमपे दया करो,
हमपे दया करो,
हम आप है मैया,
करो ममता की छैया,
हमपे कृपा करो,
हमपे कृपा करो,
माँ तुम्हे हमने याद किया है,
माँ तुम्हे हमने याद किया है,
हम लाल है तुम्हारे,
हम बाल है तुम्हारे,
हमपे दया करो,
हमपे दया करो......
भूले से ही मैया,
घर मेरे भी आना,
रज चरणों की अपने,
घर मेरे गिराना,
कर देना माँ पावन,
मेरे घर की धरती,
दुखियो की तू सदा,
जगदम्बे दुःख हरती,
हमे चरणी लगाना,
मेरे भाग्य जगाना,
विनती सुना करो,
विनती सुना करो,
ओ हम आप है मैया,
करो ममता की छैया,
हमपे कृपा करो,
हमपे कृपा करो......
तू कण कण है व्यापी,
क्यों सुनती ना दाती,
मुझ निर्धन की आशा,
तू क्यों ना बँधाती,
हम दीन है तू मैया,
ओ दीन दयाला,
अपनी दया से कर दे,
जीवन में उजाला,
सारी दुनिया है तारी,
मेरी आयी ना बारी,
दुखड़े हरा करो,
दुखड़े हरा करो,
हम आप है मैया,
करो ममता की छैया,
हमपे कृपा करो,
हमपे कृपा करो,
हम लाल है तुम्हारे,
हम बाल है तुम्हारे,
हमपे दया करो,
हमपे दया करो,
माँ तुम्हे हमने याद किया है,
माँ तुम्हे हमने याद किया है....
श्रेणी : दुर्गा भजन
हम लाल है तुम्हारे, हम बाल है तुम्हारे लिरिक्स Hum Laal Hai Tumhare Hum Baal Hai Tumhare Lyrics Durga Bhajan Hindi
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।