hum bhi tumhare hi hai jaise hanuman ji lyrics - हम भी तुम्हरे ही है जैसे हनुमान जी

हम भी तुम्हरे ही है जैसे हनुमान जी





हम भी तुम्हरे ही है जैसे हनुमान जी,
किरपा करो न थोड़ी मेरे श्री राम जी

धन दोलत सुख दियां भरपूर है,
फिर भी दोनों में कुछ फांसला जरूर है,
क्या है मज़बूरी कहो कहा पर है ध्यान जी,
किरपा करो न थोड़ी मेरे श्री राम जी

आज मैं तुम को अपनी घर लेके जाउगा,
मंदिर सजाया तेरा तुम्हे दिखाऊगा,
देख के हो न जाना जयदा हैरान जी ,
किरपा करो न थोड़ी मेरे श्री राम जी



श्रेणी : राम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post