हम बरसानें वाले है लिरिक्स हिंदी Hum Barsane Wale Hai Lyrics - भजन

हम बरसानें वाले है लिरिक्स Hum Barsane Wale Hai Lyrics Shri Krishna Bhajan





हम बरसानें वाले है, हम बरसानें वाले हैं,
सारी दुनिया से अपने, अंदाज निराले है,
हम बरसानें वाले है, हम बरसानें वाले हैं,

मेरी श्यामां की चौखट, सदा यहाँ रहता नटखट,
हाथ जिस सर पर धरती, श्याम अपनाता झटपट,
श्री राधे राधे गाए, वो मोहन के मन भाएँ,
जिसे लाड़ली बुलाती, वो ही बरसाना आएँ,
अपनाए जाते ना, दिल से भुलाने वाले हैं,
हम बरसानें वाले है, हम बरसानें वाले हैं,

अटा बरसानें वारी, तीन लोकों से न्यारी,
भुजा दोनों को पसारे, कृपा बरसाने वारी,
तहाँ श्यामा आप विराजे, संत भक्तो के काजे,
जहाँ नित आनंद बरसे, ख़ुशी के बादल गरजे,
डर ना किसी का अब ना, किसी से घबराने वाले हैं,
हम बरसानें वाले है, हम बरसानें वाले हैं,

श्री श्यामा श्याम की जोड़ी, है चंदा एक चकोरी,
पूनम में मिलते दोनों, प्रेम की सात री खोरी,
अँखियोनो श्याम मिलाए, वो जा परदे छिप जाए,
नैन श्यामा भी मिलाती, राह पलके है बिछाए,
वो पाली सबका गलफन में, समझाने वाले हैं,
हम बरसानें वाले है, हम बरसानें वाले हैं,

हम बरसाने वाले हैं, हम बरसाने वाले हैं,
सारी दुनिया से अपने, अंदाज निराले हैं,
हम बरसानें वाले है, हम बरसानें वाले हैं,


श्रेणी : राधा रानी भजन ( कृष्ण भजन )




हम बरसानें वाले है लिरिक्स Hum Barsane Wale Hai Lyrics Shri Krishna Bhajan by Sadhvi Purnima Ji Bhajan Lyrics








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post