हे राम मेरे तुमको भक्तो ने पुकारा है
हे राम मेरे तुमको भक्तों ने पुकारा है,
आ जाओ तू आ जाओ एक तेरा सहारा है.....
मजधार पड़ी नैया, डगमग डोल रहा है,
अब तूही बचा राघव तूफा भी बोल रहा,
हे नाथ अनाथों का इक तू ही सहारा है,
आ जाओ तू आ जाओ......
तेरे नाम की माला को दिन रात सिमरता हूँ,
जो तेरे लायक हो वो काम मैं करता हूँ,
एक भक्त मुसीबत में हुए बेसहारा है,
आ जाओ तो आ जाओ......
श्रेणी : राम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।