हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा लिरिक्स Hava Main Udtha Jaye Re Lyrics

हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा लिरिक्स Hava Main Udtha Jaye Re Mera Raam Dularaa Lyrics Hanuman Bhajan





हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा,
राम दुलारा माता अंजनी का लाला,
हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा

इक दिन देखा मैंने अवध पूरी में,
अवध पूरी में रमा अवधपुरी में,
राम की लगन लगाये रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा

इक दिन देखा मैंने पम्पापुरी में,
पम्पापूरी में रामा पम्पापुरी में,.
सुखी से प्रीत लगाए रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा,

इक दिन देखा मैंने लंका पूरी में,
लंका पूरी में रामा लंका पूरी में,
लंका में आग लगाये रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा



श्रेणी : हनुमान भजन




हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा लिरिक्स Hava Main Udtha Jaye Re Mera Raam Dularaa Lyrics Hanuman Bhajan








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post