हर साँस में हो सुमिरन तेरा लिरिक्स Har Saans Me Ho Sumiran Tera Lyrics

हर साँस में हो सुमिरन तेरा लिरिक्स Har Saans Me Ho Sumiran Tera Lyrics





हर साँस में हो सुमिरन तेरा,
यूँ बीत जाये जीवन मेरा,
तेरी पुजा करते बिते साँझ सवेरा,
यूँ बीत जाये जीवन मेरा।

नैनो कि खिड़की से तुमको,
पल पल में निहारु,
मन मे बिठा लूँ ,
तेरी आरती उतारूँ,
डाले रहु तेरे चरणों मे डेरा,
यूँ बीत जाये जीवन मेरा।

जो भी तेरा प्यारा हो वो,
मेरे दिल का प्यारा हो,
मेरे सर का ताज मेरी आखो का तारा हो,
सब मे निहारु रूप सुनहरा,
यूँ बीत जाये जीवन मेरा।

प्यार हो सत्कर हो एतबार हो तुम्हारा,
सुख भी हो सारे ओर याद हो इशारा,
हो आत्मा पे तेरा ही डेरा,
यूँ बीत जाये जीवन मेरा।

हर साँस में हो सुमिरन तेरा,
यूँ बीत जाये जीवन मेरा,
तेरी पुजा करते बिते साँझ सवेरा,
यूँ बीत जाये जीवन मेरा।



श्रेणी : खाटू श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post