हाथ थमा कर बाबा को लिरिक्स ( Haath Thmaa Kr Baba Ko Mn Me Rakh Vishvaash )

हाथ थमा कर बाबा को





हाथ थमा कर बाबा को,
मन में रख विश्वाश,
अर्ज लगा दरबार में,
मत खोना तू आन,
साथी है साँवरा,
तो सब होता है,
आते होंगे श्याम,
क्यों धीरज खोता है,
है वो साथ तेरे,
तो क्यों रोता है।
आते होंगे श्याम,
क्यो धीरज खोता है,
है वो साथ तेरे,
तो क्यों रोता है……….

जो सांवरिये की सेवा में,
मन से रम जाता,
काल भी दहलीज उनकी,
लांघ नहीं पाता,
साया बन सांवरा,
साथ होता है,
आते होंगे श्याम,
क्यों धीरज खोता है,
है वो साथ तेरे,
तो क्यों रोता है…………

हर गलती की मिलती है,
माँगो जो माफ़ी,
दो मीठे भजनों से ठाकुर,
हो जाते राजी,
मधु दे तुमको,
मैं भी दूँ तुमको,
श्याम न्योता है,
आते होंगे श्याम,
क्यों धीरज खोता है,
है वो साथ तेरे,
तो क्यों रोता है………

आते होंगे श्याम,
क्यों धीरज खोता है,
है वो साथ तेरे,
तो क्यों रोता है……….



श्रेणी : खाटु श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post