ग्यारस चानन की आयी लिरिक्स Gyaras Chanan Ki Aayi Lyrics

ग्यारस चानन की आई





ग्यारस चानन की आई भगता मिल ज्योत जगाई,
चंग मंजीरा बाजे आंगने,
मन में हरयाली छाई भगता मिल ज्योत जगाई,
चंग मंजीरा बाजे आंगने

चम चम चमकातो मुखड़ो काना में कुंडल हो,
हिवड़ो हरछाओ हो भला पधारेया
हीरो भर के माथे में अंतर दमके बागे में
फुल्डा बरसे छे माहरे आंगने,
ग्यारस चानन की आई भगता मिल ज्योत जगाई,

गंगा जल ध्यारी कारा चरण पखारा हो
उची शिंगासन बैठो आरती उतारा हो
भजन सुनावा थाणे गा के रिजावा थाणे अमृत बरसे छे माहरे आंगने
ग्यारस चानन की आई भगता मिल ज्योत जगाई,

जो थाणे भावे बाबा भोग लगावा हो
रुच रुच जीवो प्रभु जी परदों लगावा हो,
थारो मुलका तो मुखड़ो चंदा सु लागे उजडो कीर्तन में देखा थाणे आंगने
ग्यारस चानन की आई भगता मिल ज्योत जगाई,

लगन निभा जो प्रभु जी प्रेम बड़ा जो,
या म्हारे मिनका जोड़ी सफल बना जो
रेहा चरना का चाकर भजन सुना छा गा कर पल भर पधारा माहरे आंगने,
ग्यारस चानन की आई भगता मिल ज्योत जगाई,



श्रेणी : खाटू श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post