गौरा माँ के लाल तुम्हे घर में बुलाते है लिरिक्स Gaura Maa Ke Lal Tumhe Ghar Me Bulaate Hai Lyrics

गौरा माँ के लाल तुम्हे घर में बुलाते है लिरिक्स Gaura Maa Ke Lal Tumhe Ghar Me Bulaate Hai Lyrics





गौरा माँ के लाल तुम्हे घर में बुलाते है,
ज्योत जलाते है, देवा मनाते है।।

मन के इस मंदिर में आकर देवा भाग जगा दो,
घर में सुख की वर्षा करके, घर को स्वर्ग बना दो,
ज्योत जलाते है, देवा मनाते है.......

गणपति जी को मूषक प्यारा,
करके सवारी आओ,
भक्तो के जीवन से देवा,
गम को दूर हटाओ,
ज्योत जलाते है, देवा मनाते है.......

एक दन्त और लम्बोदर जी गणपति जी कहलाये,
रिद्धि सिद्धि के स्वामी गजानन कहलाये,
चार भुजाधारी ये देखो सबके विघ्न मिटाये,
सब देवो में सबसे पहले देखो पूजे जाए,
ज्योत जलाते है, देवा मनाते है.......



श्रेणी : गणेश भजन




गौरा माँ के लाल तुम्हे घर में बुलाते है लिरिक्स Gaura Maa Ke Lal Tumhe Ghar Me Bulaate Hai Lyrics, Ganesh Bhajan








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post