Gam ki koi badali agar cha jaye shyam aa jate hian lyrics गम की कोई बदली अगर छा जाए

गम की कोई बदली अगर छा जाए





गम की कोई बदली अगर छा जाए श्याम आ जाते है.
बोले चन मन को अगर कोई तड़पाये श्याम आ जाते है ,
गम की कोई बदली अगर छा जाए श्याम आ जाते है.

जब राहो पर मन गबराये मंजिल कोई मिल नहीं पाए,
ऊँगली पकड़ मंजिल फलक तक ले जाए,
श्याम आ जाते है.

जब जब श्याम को याद किया है तब तब श्याम ने साथ दिया है,
संग मैं मेरा बाबा सदा मुस्काये,
श्याम आ जाते है.

हर पल श्याम की रहती है किरपा संकट आने से भी डरता,
फिर भी अगर मुश्किल कोई आ जाए,
श्याम आ जाते है,



श्रेणी : खाटू श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post