फाड़ सीना दिखाया मजा आ गया लिरिक्स Faadh Sinaa Dikhaya Mja Aa Gya Lyrics

फाड़ सीना दिखाया मजा आ गया



राम दरबार में छोटी सी बात पर,
फाड़ सीना दिखाया मजा आ गया,
देखकर ये नजारा चकित रह गए,
राम दर्शन कराया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर......

वीर एक एक कर मोती फेंकन लगे,
राम सीता की मूरत वो देखन लगे,
ना मिली उसमे मूरत सिया राम की,
हार तुमने बिखराया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर.....

बात चुभ सी गई जो विभीषण कही,
वीर बजरंगी से ना सही वो गई,
राम का नाम ले सीना चीर दिया,
साथ सीता का पाया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर......

सारी दुनिया में ना भक्त ऐसा हुआ,
राम की धुन में हनुमान मस्त हुआ,
देखि भक्ति ना ऐसी ये ‘राहुल‘ कहीं,
‘गिरी’ सर को झुकाया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर.....

राम दरबार में छोटी सी बात पर,
फाड़ सीना दिखाया मजा आ गया,
देखकर ये नजारा चकित रह गए,
राम दर्शन कराया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर.....



श्रेणी : हनुमान भजन



फाड़ सीना दिखाया हनुमान ने Faad Seena Dikhaya Hanuman Ne I Hanuman Bhajan I SANJAY GIRI I HD Video

राम दरबार में छोटी सी बात पर, फाड़ सीना दिखाया मजा आ गया, देखकर ये नजारा चकित रह गए, राम दर्शन कराया मजा आ गया, राम दरबार में छोटी सी बात पर, वीर एक एक कर मोती फेंकन लगे, राम सीता की मूरत वो देखन लगे, ना मिली उसमे मूरत सिया राम की, हार तुमने बिखराया मजा आ गया,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post