मेरे श्याम सौंप दिया है अपनी जीवन कि नैया तुझे

मेरे श्याम सौंप दिया है



तेरे दर पे जो आ गया,बिन मांगे वो पा गया,
मेरे श्याम सौंप दिया है अपनी जीवन कि नैया तुझे,
बीच भंवर में फँस गई हूँ तुम उबारो कन्हैया मुझे,

झूठे रिश्ते नाते झूठी यारी है,
बस पैसों से चलती रिश्तेदारी है,
दुनियाँ का दस्तूर समझ ना आता है,
अपना ही अपनों से धोखा खाता है,
गिर ना पडूँ कहीं लड़खड़ा के,
तुम सम्भालों कन्हैया मुझे,

बहते इन अश्कों ने तुझे पुकारा है,
तू ही तो हारे का श्याम सहारा है,
आ जाओ संकट कि बदरी छाई है,
मैं हारी ये श्याम तेरी रूसवाई,
तेर सिवा कौन है मेरा तुम बचालो कन्हैया मुझे,

हाल ए दिल तुझको अपना सुनाऊँ मैं,
तेरे होते और कहीं क्यों जाऊँ मैं,
जब जब दुनिया ने मुझको ठुकराया है,
तूने ही अपना कर साथ निभाया है,
माँगे तरुण अपनी शरण में,
तुम लगा लो कन्हैया मुझे,
मेरे श्याम...........



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



Ekadashi Special - Mere Shyam | मेरे श्याम सौंप दिया है अपनी जीवन कि नैया तुझे | Gudiya Vibha Mishra

तेरे दर पे जो आ गया,बिन मांगे वो पा गया, मेरे श्याम सौंप दिया है अपनी जीवन कि नैया तुझे, बीच भंवर में फँस गई हूँ तुम उबारो कन्हैया मुझे, झूठे रिश्ते नाते झूठी यारी है, tere dar pe jo aa gaya,bin maange vo pa gaya, mere shyaam saump diya hai apanee jeevan ki naiya tujhe, beech bhanvar mein phans gaee hoon tum ubaaro kanhaiya mujhe, jhoothe rishte naate jhoothee yaaree hai,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post