एक नजर किरपा की कर दो लाडली श्री राधे लिरिक्स हिंदी Ek Najar Kirpa Ki Kar Do Ladli Lyrics

एक नजर किरपा की कर दो लाडली श्री राधे लिरिक्स हिंदी Ek Najar Kirpa Ki Kar Do Ladli Shri Radhey Lyrics Hindi





एक नजर किरपा की करदो

लाडली श्री राधे
एक नजर किरपा की करदो
स्वामिनी श्री राधे
एक नजर किरपा की करदो
स्वामिनी श्री राधे
श्री राधे ----श्री राधे
श्री राधे ----श्री राधे
दासी की झोली भर दो स्वामिनी श्री राधे
लाडली श्री राधे---लाडली श्री राधे
 लाडली श्री राधे
 भक्तो की झोली भर दो लाड़ली श्री राधे
दासी की झोली भर दो स्वामिनी श्री राधे
लाडली श्री राधे
दासी की झोली भर दो स्वामिनी श्री राधे
लाडली श्री राधे
में तो राधा राधा सदा ही रटू 
 में तो राधा राधा सदा ही रटू 
में तो राधा राधा सदा ही रटू 
कभी द्वार से लाड़ली के ना हटू 
कभी द्वार से लाड़ली के ना हटू
 मेरे शीश कमल पग धर दो
लाड़ली श्री राधे
एक नजर किरपा की करदो
स्वामिनी श्री राधे

 मेरे आस ना टूट ना पाए कभी
ए  श्यामा
 मेरे आस ना टूट ना पाए कभी
  मेरे आस ना टूट ना पाए कभी
इस तन से प्राण जाए तभी
मुझे निज दर्शन का वर दो
स्वामिनी श्री राधे
एक नजर किरपा की करदो
स्वामिनी श्री राधे
श्री राधे ----श्री राधे
श्री राधे ----श्री राधे


श्रेणी :  कृष्ण भजन




एक नजर किरपा की कर दो लाडली श्री राधे लिरिक्स हिंदी Ek Najar Kirpa Ki Kar Do Ladli Shri Radhey Lyrics Hindi श्री राधा जी के नए भजन By Maanya Arora








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post