दुख मिट जाये जीवन का भजन लिरिक्स Dukh Mit Jaye Jeewan Ka Sukh Sath Rehta Hai Lyrics

दुख मिट जाये जीवन का





दुख मिट जाये जीवन का,
सुख साथ रहता है,
जो रोज सवेरे उठ के जय श्री श्याम कहता है,

बिन बोले ये सुन लेता दुखड़े सब के हर लेता,
जो इसके दर पे आये उसको तो हर देता,
हर श्याम प्रेमी के बाबा हर पल साथ रहता है,
जो रोज सवेरे उठ के जय श्री श्याम कहता है,

इक बार जो खाटू आता वो श्याम किरपा है पाता,
किरपा कर देता इतनी बन जाता श्याम से नाता,
हारे का बनता साथी खुशियां हज़ार देता है,
जो रोज सवेरे उठ के जय श्री श्याम कहता है,

हर जन्म तुझे ही पाउ श्री श्याम भजन नित गऊ,
तू किरपा इतनी क्र दे मैं खाटू में वस् जाऊ,
अपने भगतो के दुःख को दीना नाथ सेह्ता है,
जो रोज सवेरे उठ के जय श्री श्याम कहता है,

चाहे झूठे संगी सारे हो जाए अपने न्यारे,
चिंता की फ़िक्र नहीं है जग तुम हारे के सहारे,
तुझसे न है दातारि ये अविनाश कहता है,
जो रोज सवेरे उठ के जय श्री श्याम कहता है,



श्रेणी : खाटू श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post