ध्यान रखा मेरा दिन रात मेरे साई ने Dhyan Rakha Meraa Din Raat Mere Sai Ne Lyrics साई भजन

ध्यान रखा मेरा दिन रात मेरे साई ने Dhyan Rakha Meraa Din Raat Mere Sai Ne Lyrics Sai Baba Bhajan





जब से पकड़ा है मेरा हाथ मेरे साई ने,
मेरा छोड़ा न कभी हाथ मेरे साई ने,
ध्यान रखा मेरा दिन रात मेरे साई ने,
मेरा छोड़ा न कभी हाथ मेरे साई ने,

मेरी जितनी  थी मुरादे वो हो गई पूरी,
ना किसी बात का शिकवा न कोई मज़बूरी,
मेरी तकदीर की तस्वीर बदल डाली है,
कर गरीबी थी जहा वहा आज खुशहाली है,
सिर कभी न साई की चौकठ से न उठाऊंगा,
कभी न एहसान मैं बाबा का न भुलाऊँगा,
मेरी मानी है सदा बात मेरे साई ने,
मेरा छोड़ा न कभी हाथ मेरे साई ने,

जो किसी दर से ना पाया वो मिला शिरडी में,
मेरी उम्मीद का हर फूल खिला शिरडी में,
हो भला उसका मुझे शिरडी दिखाई जिसने,
साई किरपा की कहानी दिखाई जिसने,
जब से साई का दीवाना हुआ है मन मेरा मुझको लगने लगा नया सा जीवन मेरा,
करदी रेहमत की यु बरसात मेरे साई ने,
मेरा छोड़ा न कभी हाथ मेरे साई ने,

जो मेरे पास है वो है कर्म साई का,
मुझपे रहता है हमेशा ही रेहम साई का,
मेरी सांस में रहता है मेरा साई,
मेरा अल्ल्हा मेरा साई है रब मेरा साई,
मेरी औकात से जयदा वो दिए जाता है,
मुझपे एहसान वो दिन रात किये जाता है,
ऐसे बदले मेरे हलात मेरे साई ने,
मेरा छोड़ा न कभी हाथ मेरे साई ने,



श्रेणी : साई भजन




ध्यान रखा मेरा दिन रात मेरे साई ने Dhyan Rakha Meraa Din Raat Mere Sai Ne Lyrics Sai Baba Bhajan








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post