दे दो अपनी नौकरी मैया जी ( De Do Apni Nokri Maiya Ji Lyrics )

दे दो अपनी नौकरी मैया जी



दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार,
बस इतनी तन्खा देना, बस इतनी तन्खा देना,
मेरा सुखी रहे परिवार..
दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार॥

तेरे काबिल नही है मैया फिर भी काम चला लेना,
जैसे है हम तेरे है माँ गुण अवगुण बिसरा देना,
जो तेरी कृपा होगी, जो तेरी कृपा होगी,
मेरा बना रहे घर बार...
दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार॥

तुम तो जगत की जननी हो माँ मेरी क्या औकात है,
तेरी सेवा मिल जाए माँ ये किस्मत की बात है,
मानूगी तेरा कहना मैं मानूगी तेरा कहना,
ये करती हूँ इकरार...
दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार॥

थोड़ी सी माया देकर के हमको ना तुम बहलाओ जी,
आज खड़ी हूँ सामने तेरे कोई हुकुम सुनाओ जी,
हाथ जोड़ कर बैठी मैं, हाथ जोड़ कर बैठी मैं,
शीश झुकाऊँ दिन रात..
दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार॥

अपने आँचल से मैं निश दिन तेरा भवन भुहारुगी,
फूलो और कलिओ का तुझको माँ हार पहनाऊँगी,
तन मन तुझ पे मैया जी, तन मन तुझ पे मैया जी,
मैं कर दूगी न्योछार..
दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार॥

दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार,
बस इतनी तन्खा देना, बस इतनी तन्खा देना,
मेरा सुखी रहे परिवार..
दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार॥



श्रेणी : दुर्गा भजन




🌹 (माता भजन) दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार || Mata Bhajan || De Do Apni Nokeri Maiya Ji Ek Baar 🌹

दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार, बस इतनी तन्खा देना, बस इतनी तन्खा देना, मेरा सुखी रहे परिवार.. दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार, तेरे काबिल नही है मैया फिर भी काम चला लेना, de do apanee naukaree maiya jee ek baar, bas itanee tankha dena, bas itanee tankha dena, mera sukhee rahe parivaar.. de do apanee naukaree maiya jee ek baar, tere kaabil nahee hai maiya phir bhee kaam chala lena,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post